राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन को राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात की जानकारी दी. मामले पर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बैठक के दौरान बातचीत का मुख्य मुद्दा राज्यसभा चुनाव था. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के द्वारा आज नामांकन किए जाने की जानकारी दी है.
बता दें आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. आज भाजपा और महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी झारखंड विधानसभा में अपना नामांकन करने पहुंचे .इस दौरान राज्य के सभी विधायक भी विधानसभा में मौजूद थे.
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है. आगामी 3 मई को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और भाजपा राज्यसभा सांसद समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन्हीं दो सीटों के लिए चुनाव होने हैं.