Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

CM ने भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक में नहीं की चुनाव की चर्चा, मंत्री ने कहा…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर CM नीतीश कुमार समेत बिहार में एनडीए पूरी तरह से एक्टिव है और इसी कड़ी में CM नीतीश कुमार ने आज भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ एक बैठक की। CM आवास में करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को कई अहम निर्देश दिए। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही अन्य सभी मंत्री भी शामिल हुए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का जो बयार बह रहा है आज की बैठक में उसी पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बिहार में हो रहे विकास के कार्यों का निरीक्षण और सही ढंग से काम करवाने के मामले में निर्देश दिया। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उसके पहले बिहार में बड़े पैमाने पर 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है। अगर केंद्रीय बजट की बात की जाये तो आपने देखा कि बिहार को 60 हजार करोड़ रूपये मिला है। CM 

यह भी पढ़ें – BJP कोटे के मंत्रियों के साथ सीएम करेंगे चुनावी मंत्रणा, सभी पहुंचने लगे…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास की बयार बह रही है सिर्फ उन्हीं मुद्दों पर बात हुई है। हमलोगों ने बिहार में 24 लाख लोगों को रोजगार दिया और अब 10 लाख और लोगों को रोजगार देने के लिए बातचीत हुई है। केंद्र और बिहार की सरकार लगातार बिहार के लोगों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है सिर्फ बिहार के विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई। CM CM 

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  बिहार के 6 जिलों में किया जायेगा Mock Drill, 7 बजे किया जायेगा ब्लैक आउट

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe