रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिट पिटीशन फाइल की है। बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में दूसरी बार समन करते हुए रांची के हिनू रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 24 अगस्त को बुलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। दोपहर बाद सीएमओ कार्यालय से सूरज कुमार नाम का एक कर्मी सीएम की चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा। ईडी के अधिकारियों को चिट्ठी सौंपने के बाद उसने बताया कि उसे सीएमओ की ओर से वह लेटर ईडी कार्यालय में पहुंचने को कहा गया था।
Highlights
इससे पहले भी भेजा गया था समन
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को भी समन जारी कर पूछताछ के बुलाया गया था। उस दिन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे और सीएमओ के कर्मी के माध्यम से पत्र भेज था। उस पत्र के माध्यम से हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों को समन वापस लेने को कहा था और समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। इसके बाद ईडी की ओर से उनके आरोपों का जवाब दिया गया था और यह कहा गया था कि जमीन घोटाले मामले में जो तथ्य सामने आए हैं उन्हीं तथ्यों के आधार पर उन्हें समन भेजा गया है।