दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में सीएम हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. मैट्रिक बोर्ड में 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जबकि संताल परगना प्रमंडल में कुल 95 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. महामारी की कठिन घड़ी में मैं इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए राज्य के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. राज्य को कुपोषण से उबारने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि धोती साड़ी योजना शुरू की गई है. नई पर्यटन नीति 2021 लागू की गई है. पर्यटकों की सुरक्षा पर बल दिया गया.
रिपोर्ट : शहनवाज
खनन पट्टा लेने के आरोप से हेमंत सोरेन का इनकार, कहा रघुवर दास के पास नहीं है कोई काम