Ranchi : राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर बनकर तैयार हो चुका है। पहला ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 113.24 करोड़ की लागत से राज्य के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 424 भारी मालवाहकों के पार्किंग की क्षमता है। यह पूरा नगर कुल 40.68 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
Ranchi : ट्रांसपोर्ट नगर फेज- 2 की भी रखेंगे आधारशिला
इसके साथ ही सीएम आज ट्रांसपोर्ट नगर फेज- 2 की भी आधारशिला रखेंगे। ट्रांसपोर्ट नगर फेज- 2 कुल 9.12 एकड़ में बनकर तैयार होगा जिसकी लागत करीब 57.82 करोड़ रुपए होने वाली है। फेज- 2 पर कुल 256 भारी वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। इसके निर्माण कार्य को साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
Highlights