cropped-logo-1.jpg

CM नीतीश ने दिए बड़े संकेत, अब नहीं होगा कैबिनेट विस्तार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध विचारक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।

वहीं स्व. चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह में नहीं जाने के सवाल पर नीतीश कुमार जवाब तलाशने लगे है। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हरियाणा में आज कार्यक्रम है। नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक केवल तेजस्वी यादव की व्यस्तता के कारण बुलाई है। तेजस्वी यादव को मंगलवार के दिन कहीं बाहर जाना था इसलिए हमने आज ही बैठक बुला ली।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब कितना मंत्री बनेंगे, अब कितना विस्तार होगा। नीतीश ने बड़े संकेत देते हुए कहा कि अब कैबिनेट विस्तार नहीं होगा। सीएम ने कहा कि मुझसे पूछने की बजाय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछिए। तेजस्वी ने कहा कि इतना बड़ा मंत्रिमंडल है।

कैबिनेट विस्तार

वहीं एनडीए में उनका लगाव होने को लेकर किए गए सवाल के जवाब पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं। सब एकजुट होकर काम कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन में आगे की बैठक को लेकर बात हो गई है। वहीं खुसरूपुर की घटना पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ करता है तो उसपर एक्शन होगा।

आफताब आलम की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles