पटना : तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के पशमैयलारम औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दवा फैक्ट्री में रविवार को हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हैं। घायलों में कई की स्थिति गंभीर हैं। सिगाची इंडस्ट्री में ये विस्फोट कल सुबह करीब 9:30 बजे हुई थी। जब एक रिएक्टर तेज आवाज के साथ फट गया। इसके फटते ही फैक्ट्री परिसर में तेजी से आग फैल गई और तीन मंजिला भवन ढेर में बदल गया। अबतक मलबे से 12 शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे। मृतकों में छह बिहार के हैं जबकि शेष उत्तर प्रदेश और ओड़िशा के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जो छह मजदूर मरे हैं उनमें से चार रोहतास जिले के अमरथा गांव के हैं।
बिहार के मजदूरों की हुई मौत पर सीएम नीतीश ने जताई संवेदना, मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र के सीगची केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि तेलंगाना सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करें। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े : बेटा पैदा नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की कर दी हत्या, 2 मासूम बेटी ने लगायी न्याय की गुहार
Highlights