विपक्षी एकता के सीएम नीतीश कुमार संयोजक बनाए गए!
खरगे ने कहा- देश को एक नई दिशा देने के लिए हो रही यह बैठक है
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के उद्देश्य से आज बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है.
बैठक के दैरान विपक्षी एकता के सीएम नीतीश कुमार संयोजक बनाये जाने की सुचना है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर विपक्ष के नेता एकत्रित हो रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्ष के दिग्गज नेता पटना पहुंच गये हैं.
पूरा विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेगा, ताकि अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जा सके.
विपक्ष के इस महाजुटान की हर खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर का यह लाइव ब्लाॅग.