CM Nitish दिल्ली के लिए रवाना, पार्टी की बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कल यानि 29 जून से शुरू होगी। बैठक के लिए सीएम नीतीश समेत सभी नेता मंत्री दिल्ली पहुंचने लगे हैं। बैठक में जदयू के सभी एमपी, एमएलए और पार्टी अधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। सूत्रों के हवाले कहा जा रहा है कि बैठक में सीएम नीतीश कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं। बैठक दो दिनों तक चलेगी। इस दौरान चुनाव की भी समीक्षा की जाएगी साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक को लेकर सीएम नीतीश भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार में जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली मे होनी है उसमें देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा होगी, और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी।

वहीं मंत्री मदन सहनी ने कहा कि समय समय पर बैठक होते रहता है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है तो निश्चित रूप से यह संगठन के लिए बड़ी बैठक है। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी कुछ बड़ा फैसला लेंगे। मदन सहनी ने अश्विनी चौबे के बयान पर कहा कि वे अभी न तो सांसद हैं और नहीं किसी पद पर वे कुछ भी कह सकते हैं। चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा यह फैसला एनडीए घटक दल के सभी नेता मिलकर निर्णय लेंगे, किसी एक के कहने से कुछ नहीं होता।

यह भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षा में EOU ने किया बड़ा खुलासा, 4 को दबोचा

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

CM Nitish CM Nitish

CM Nitish

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img