Thursday, August 28, 2025

Related Posts

राजभवन पहुंचे CM नीतीश, राज्यपाल से की मुलाकात

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि राजनीतिक सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हो रही है। सीएम नीतीश सुबह करीब 10.30 बजे के बाद राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और करीब 15 मिनट तक उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर मुलाकात की। दोनों के बीच की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दल रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं।

दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक चली मुलाकात, विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर हुआ है। दोनों के बीच विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। दरअसल, राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति और बदलावों की प्रक्रिया होनी है। ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आपसी विमर्श के बाद राज्य की उच्च शिक्षा से जुड़े इन अहम पदों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़े : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का जमीन अधिग्रहण 100 दिनों में होगा, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe