Highlights
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं. इस बार समाज सुधार यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से शुरू की है. इस यात्रा पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने समाज को होने वाला फायदा बताया है.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सामाजिक कुरीतियों को दूर करेंगे. खास कर शराबबंदी से किस तरह लोगों को फायदा हो रहा है. शराब पीने से क्या-क्या नुकसान है इसके बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं जीविका दीदियों से भी चर्चा करेंगे. जीविका दीदी से कहा जाएगा कि वे घर-घर जा कर लोगों को खास कर महिलाओं को जागरूक करें. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस यात्रा में बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी समाजिक बुराइयों के बारे में मुख्यमंत्री लोगों से बात करेंगे.
अब जल, जीवन, हरियाली योजना की मॉनिटरिंग करेंगी जीविका दीदी
जीविका दीदी पेड़, आहर, तालाब की रखवाली करेंगी. शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ जल, जीवन, हरियाली के लिए जागरूकता करेंगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जल, जीवन, हरियाली को धरातल पर लाने के लिए 8 करोड़ पेड़ लगाने पर काम हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में तालाब, आहर, कुएं का जीर्णाेद्धार हो रहा है. हिरयाली को लेकर सरकार बेहतर काम कर रही है. कई राज्य बिहार के कामों का अनुकरण कर रही है.
चिराग को मंत्री श्रवण कुमार ने दी नसीहत
चिराग पासवान को मंत्री श्रवण कुमार ने एक नसीहत दी है। उन्होंने चिराग पासवान को विकास कार्याे पर चर्चा करने और नकारात्मक राजनीति करने से बचने सलाह दी है. श्रवण कुमार ने सलाह देते हुए कहा कि आजकल के युवा नकारात्मक को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए अगर वे इस तरह की राजनीति करेंगे तो उनको लोग दरकिनार कर देंगे.
रिपोर्ट : शक्ति