बख्तियारपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। इस बीच कई बड़े नेताओं ने सुबह ही वोटिंग कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में अपने परिवार के साथ वोटिंग की। राजधानी पटना में वेटनरी कॉलेज में लालू परिवार ने वोटिंग किया। वोटिंग के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और राजश्री यादव ने वेटनरी कॉलेज में वोटिंग किया। वहीं लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाला। जबकि तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वोट किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में वोट डाला जबकि बीजेपी नेता व लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने दरभंगा में वोट किया। वहीं मंत्री नितिन नवीन ने भी अपने बूथ पर जाकर वोटिंग किया।

CM नीतीश ने बख्तियारपुर में परिवार के साथ वोट डाला
आपको बता दें कि सुबह पटना से बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे हेलीकाप्टर से पटना से पहुंचे। इसके लिए गांव के पास रवाईच ठाकुर बाड़ी के बगल में हेलीपेड का निर्माण किया गया था। सीएम नीतीश के साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद थे। मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन के उत्तरी भाग बूथ नंबर-287 पर नीतीश कुमार मत डाला। मतदाता सूची में इनका क्रमांक-433 है। उनके बड़े भाई वैद्य सतीश कुमार 218, भाभी गीता देवी 219 समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है सभी ने मतदान किया।
यह भी देखें :
मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, पहले मतदान, फिर जलपान!
सीएम नीतीश कुमार ने वोटिंग से पहले सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!

यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : लालू, राबड़ी, तेजस्वी, नितिन नवीन व विजय सिन्हा ने डाला वोट
Highlights




































