रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो दिवसीय कलेक्टर कांफ्रेंस को गुरुवार को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि पिछले 9 महीने में पीएम के गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की कोशिश की गई लेकिन छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको अभी और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की जाए ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंच सके।
आम जनों के साथ संवेदनशीलता और सहृदयता से पेश आएं और उनकी समस्या सुन कर निवारण करें। लहजा संयमित रखें और लोगों को भरोसा दिलाएं कि शासन और प्रशासन आमजन के हितों के लिए काम कर रही है। छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निपटाना चाहिए ताकि लोगों को राजधानी तक आने की जरूरत न पड़े।
यह भी पढ़ें- CM के पास नहीं है जनता से मिलने का वक्त, वे तो…, तेजस्वी ने बढ़ते अपराध पर…
CM CM
CM
Highlights