Monday, August 11, 2025

Related Posts

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र को कल CM देंगे बड़ी सौगात, खत्म हो जाएगी आवागमन की समस्या…

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष के अंत में होना है ऐसे में एक तरफ जहां विपक्ष राज्य सरकार पर विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश में लगा है तो दूसरी तरफ CM नीतीश कुमार ताबड़तोड़ कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ ही नई और बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। CM नीतीश कुमार सोमवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

CM कल पटना के कच्ची दरगाह से वैशाली के बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। पहले फेज में कच्ची दरगाह से राघोपुर तक यह पुल शुरू हो जायेगा जिससे राघोपुर के लोगों को पटना से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। दियारा क्षेत्र के लोगों को नाव से निर्भरता खत्म हो जाएगी और क्षेत्र के किसान अपना फसल और अन्य उत्पाद सीधे आसानी से पटना के बाजारों तक पहुंचा सकेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें – प्रोन्नति के बाद पहली बार गांव पहुंचे IAS अधिकारी, हजारों लोगों ने किया भव्य स्वागत…

पहले फेज का उद्घाटन करेंगे CM

बता दें कि पुल उत्तर बिहार और मध्य बिहार को जोड़ने के लिए एक बड़ा साधन होगा जिसका पहले फेज में कच्ची दरगाह से राघोपुर तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही राघोपुर से बिदुपुर तक अभी निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री पटना से राघोपुर तक निर्मित खंड का उद्घाटन करेंगे। यह खंड राघोपुर के लोगों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित होगा। खास कर किसान अपने उत्पाद को सीधे पटना के बाजार तक पहुंचा सकेंगे।

राघोपुर के लोगों को होगा बहुत फायदा

पुल के पहले खंड के शुरू हो जाने के बाद राघोपुर के लोगों को राजधानी पटना से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजगार के अवसर के साथ ही क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाओं में भी काफी आसानी होगी। बता दें कि अब तक इस क्षेत्र में आवागमन के लिए पीपा पुल एकमात्र साधन था। बरसात और बाढ़ के दिनों में पीपा पुल खुल जाने के बाद लोगों को नाव से आना जाना पड़ता था जिसकी वजह से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। अब इस पुल के शुरू हो जाने से लोगों को पटना आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बेटे और दामाद दो तरह के होते हैं, केंद्रीय मंत्री मांझी ने तेजस्वी के दामाद वाले बयान पर किया तीखा पलटवार

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe