मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। मुजफ्फरपुर में सीएम की आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। अपनी यात्रा के दौरान सीएम करीब 30 करोड़ रूपये की लगत से बने वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे। मुजफ्फरपुर में अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुशहरी प्रखंड के नरौली में पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा पार्क, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बैंक और पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
Highlights
सीएम की यात्रा को लेकर मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता प्रदान करने हेतु ड्राप गेट के लिए उपयुक्त स्थल, बैरिकेडिंग,मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौर के क्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास के साथ मुशहरी प्रखंड के नरौली पंचायत में पंचायत सरकार भवन और उसमें मौजूद अन्य विभाग का उद्घाटन के अलावे 30 करोड़ की लागत से बने बृहद आश्रय गृह का उद्घाटन कर सौगात देंगे।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को ध्यान में रखते हुए 2000 पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट के अलावे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Riga Sugar Mill शुरू होने से स्थानीय किसान होंगे मालामाल, रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
CM CM CM