रांची: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही सीएम चंपाई सोरेन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली से गुरुवार को लौटे मुख्यमंत्री सीधे प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे।
आवश्यक संचिकाओं का निष्पादन किया। साथ ही विधि व्यवस्था और विकास योजनाओं की समीक्षा करने का फैसला किया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 11 जून के पूर्वाह्न में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और जिले डीसी- एसपी के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे।
अपराह्न में विकास योजनाओं को लेकर मुख्य सचिव और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर 12 जून को मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें विभागीय सचिवों के अलावा डीसी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।