धनबाद: सोमवार 4 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद दौरे पर रहेंगे. धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. शनिवार को तैयारियों का निरीक्षण करने धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारीयों ने पंडाल और मंच का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 जुलाई को 12:45 पर धनबाद पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सीधे गोल्फ ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे जहां से जिले की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री धनबाद आएंगे इस दौरान उद्घाटन, शिलान्यास के साथ-साथ परिसंपत्तियों का वितरण का कार्यक्रम है. जिसकी तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर योजनाओं का आकलन किया जा रहा है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी जिसक निरीक्षण किया गया है. सुरक्षा को लेकर रूट का भी निर्धारण किया जाएगा.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल