CM Yogi का सपा और कांग्रेस पर हमला, बोले – इनका एकमात्र एजेंडा समाज को बांटना

लखनऊ के कार्यक्रम में CM Yogi आदित्यनाथ

डिजीटल डेस्क : CM Yogi का सपा और कांग्रेस पर हमला, बोले – इनका एकमात्र एजेंडा समाज को बांटना। उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने गुरूवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस समेत विपक्षा नेताओं पर अपने अंदाज में नए सिरे से हमला बोला।

CM Yogi ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज को बांटना ही इनका एकमात्र एजेंडा है और एकमात्र ध्येय है। इसके अलावा इन्हें कुछ भी नहीं दिखाई देता। वे चाहते हैं कि गरीब गरीबी से मुक्त न होने पाए, अभाव और अशिक्षा से मुक्त न होने पाए क्योंकि वैसा होने पर इनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी।

CM Yogi का तंज – वे क्या जानें गरीबी का दंश…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बिना ही जमकर चुटकी ली और तंज कसा। कहा कि- वे गरीबी के दंश को क्या समझ पाएंगे जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी हो।

उनसे निराश्रित बच्चों और कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों की पीड़ा को समझने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन लोगों के पासे इसे समझने की न तो फुर्सत है और ना ही समय है क्योंकि इनके अपने एजेंडे हैं।

उन्हें जाति के नाम पर लड़ाने, सामाजिक न्याय के नाम पर समाज में सामाजिक वैमनस्यता फैलाने और देश के दुश्मनों को प्रोत्साहित करने के अलावा कुछ भी नहीं दिखाई देता।

वे चाहते हैं कि गरीब गरीबी से मुक्त न होने पाए, अभाव और अशिक्षा से मुक्त न होने पाए। क्योंकि वैसा होने पर इनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी। इसीलिए वे येनकेन प्रकारेण समाज को विभाजन के कगार पर पहुंचाते हैं।

लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ

‘विभाजन की राजनीति करने वालों की चूलें हिला देगा शिक्षा का नया मॉडल’

समाज को बांटने और अराजकता की भट्ठी में झोंकने की राजनीति करने वालों को लिए अटल आवासीय विद्यालय के एक बेहतरीन जवाब है। वजह साफ है कि इन विद्यालयों में  अब किसी भी गरीब का बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहने पाएगा। उसे उत्तम शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

इससे शिक्षा के क्षेत्र में जो लोग अराजकता पैदा करना चाहते हैं, अव्यवस्था पैदा करना चाहते हैं और माफिया पैदा करना चाहते हैं, उनकी चूलों को हिलाने के लिए ये अटल आवासीय विद्यालय वाली शिक्षा व्यवस्था एक मॉडल है।

Share with family and friends: