Sunday, September 28, 2025

Related Posts

CM Yogi Effect : महाकुंभ-2025 में नहीं लगेगी शराब और नॉनवेज के शौकीन पुलिसवालों की ड्यूटी

डिजीटल डेस्क : CM Yogi Effectमहाकुंभ-2025 में नहीं लगेगी शराब और नॉनवेज के शौकीन पुलिसवालों की ड्यूटी। महाकुंभ 2025 को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ की सतत निगरानी और दिशानिर्देशों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है।

इसी क्रम में जो सबसे पहली जानकारी सामने आई है, वह पुलिस-प्रशासनिक स्टाफ को लेकर। शासन के स्तर पर स्पष्ट कर दिया गया है कि महाकुंभ 2025 की ड्यूटी में चरित्रवान स्टाफ की ही तैनाती होगी।

इस क्रम में वर्दी वाले स्टाफ पर खास फोकस किया गया है क्योंकि आमजन या श्रद्धालुओं से सबसे ज्यादा उन्हीं का साबका पड़ना है। महाकुंभ 2025 की ड्यूटी में उन्हीं को तैनात करने की तैयारी है जो नॉनवेज और शराब के सेवन के शौकीन ना हों।

यूपी पुलिस महानिदेशक ने सभी कमिश्नरेट को दिए विशेष निर्देश

महाकुंभ 2025 की तैयारियों के क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सभी कमिश्नरेट को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें इस बात का जिक्र है कि किस उम्र और किस तरह के खान-पान के पुलिसकर्मियों की महाकुंभ 2025 में तैनाती करनी है।

हर ज़ोन के एडीजी रेंज और कमिश्नरेट के कमिश्नर को पत्र में साफ़ तौर पर लिखा गया है कि कुंभ मेला 2025 में हर जिले से पुलिसकर्मियों को मेले में ड्यूटी के लिए भेजना है।

इस बात का ध्यान रखना है कि उन पुलिसकर्मियों को महाकुंभ मेले में ड्यूटी के लिए नहीं भेजना है, जो नियमित तौर पर मांसाहार और शराब का सेवन करने वाले हों।

महाकुंभ में सभी ज़िलों से आने वाले पुलिसकर्मियों के चयन में उनके पुराना रिकार्ड, जिसमें जिनका चरित्र साफ़-सुथरा हों, बेदाग हों, ऐसे ही पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के लिए कहा गया है। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि उनकी सत्यनिष्ठा, छवि और चाल-चलन अच्छी होनी चाहिए।

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ संबंधी सांकेतिक फोटो।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ संबंधी सांकेतिक फोटो।

प्रयागराज के मूल निवासी पुलिसकर्मियों की महाकुंभ 2025 में नहीं लगेगी ड्यूटी

एडीजी स्थापना संजीव सिंघल ने बताया कि ये परंपरा नई नहीं बल्कि वर्ष 1950 से चल रही है। उसी क्रम में मांसाहार और शराब का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी न लगाने को कहा गया है।

कम से कम तीन महीने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रयागराज में रहना होगा। लिहाज़ा महाकुंभ परिसर और शहर में शराब और मांसाहार उपलब्ध नहीं होगा। इसलिए नॉनवेज का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को कोई समस्या न हो, इसलिए ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाने को कहा गया है।

इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया गया है। महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए।

ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज के मूल निवासी हैं। साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ और व्यवहार कुशल कार्मिकों की ही तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe