Friday, August 1, 2025

Related Posts

मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत में चमके CM Yogi तो भड़के सपा मुखिया Akhilesh Yadav

अयोध्या: मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत में चमके CM Yogi तो भड़के सपा मुखिया Akhilesh Yadav। Delhi Election के शनिवार को आए चुनाव परिणामों के साथ यूपी में संपन्न हुए अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के संपन्न हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी शनिवार को सामने आया।

इसमें भाजपा ने बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज जिससे भाजपा और प्रदेश में CM Yogi सियासी ग्राफ अचानक से बढ़ा तो इस उपचुनाव में बड़े अंतर से हारी समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए।

सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने हािर को लेकर भाजपा पर धांधली, हेराफेरी और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। लगे हाथ Akhilesh Yadav ने इस धांधली में लिप्त रहे अधिकारियों को बाद में लोकतांत्रिक सजा मिलने की बात कही।

मिल्कीपुर में  61हजार मतों से जीती भाजपा…

यूपी के अयोध्या में मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों की बात करें तो मिल्कीपुर की यह जीत भाजपा के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है। खुद CM Yogi आदित्यनाथ ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की की जीत पर CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है। …मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!

…यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

…विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! …जय श्री राम!’

पीएम मोदी संग सीएम योगी की हाल की फोटो
पीएम मोदी संग सीएम योगी की हाल की फोटो

अयोध्या में जितने मार्जिन से हारी थी भाजपा, उससे अधिक से जीती…

अयोध्या में एक बार फिर CM Yogi आदित्यनाथ का करिश्मा सामने आया है। मिल्कीपुर उप चुनाव में सिपहसलारों की मदद से भाजपा को भारी मतों से जिताकर CM Yogi ने कुशल संगठनकर्ता होना साबित किया है। पूरे उपचुनाव में पीडीए बेअसर दिखा। न तो पिछड़ा, न दलित और न ही अल्पसंख्यक मतों को सहेजने में कामयाबी मिली।

टीम CM Yogi ने राम मंदिर निर्माण के बाद भी फैजाबाद लोकसभा सीट हारने की टीस को मिटाने में कामयाबी पाई है। जितने अंतर से लोकसभा सीट पर हार हुई थी, उससे अधिक अंतर से उप चुनाव जीतने का संकल्प भी पूरा करने में सफलता मिली है। यदि परिणामों पर नजर डाला जाए तो पहले चक्र की मतगणना से भाजपा ने जो बढ़त बनाई वह फिर रुका नहीं।

फैजाबाद लोकसभा सीट पर राम मंदिर निर्माण के बाद भी भाजपा की हार की टीस मिल्कीपुर के आम मतदाताओं तक पहुंचाने की रणनीति में भाजपा को सफलता मिली। पार्टी के रणनीतिकारों की ओर से इस मुद्दे को भुनाने की भरपूर कोशिश की गई और इसमें सफलता भी मिली।

मिल्कीपुर में जीते भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान
मिल्कीपुर में जीते भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान

मोटे तौर पर अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की जीत के पीछे प्रमुख कारण अहम रहे थे उनमें शामिल हैं – प्रत्याशी बदलना, कुशल संगठनकर्ता व पूर्व सांसद लल्लू सिंह की रणनीति, पंचायत स्तर पर पक्ष विपक्ष को साथ लेकर चुनाव को धार देना व परदेसी वोटरों को बूथ तक लाना, CM Yogi की सभाएं व सिपहसलारों की ओर से क्षेत्र को मथना एवं संघ तथा आनुषांगिक संगठनों की ओर से पूरे इलाके में सक्रियता बढ़ाना।

इसी क्रम में  मिल्कीपुर में हुई सपा की हार की प्रमुख वजहों में ये बातें शामिल रहीं – परिवारवाद के आरोप को मिटा पाने में विफलता, यादव वोटरों को सहेज न पाना और यादव वोटों में बिखराव, पीडीए में बिखराव रोकने में विफल रहना, नेताओं का अनाप-शनाप बयान, जनता के मिजाज को समझने में चूक एवं स्थानीय नेताओं की ओर से भाजपा के आक्रामक प्रचार की काट न खोज पाना।

अखिलेश यादव।
अखिलेश यादव।

सपा मुखिया Akhilesh Yadav बोले – मिल्कीपुर में खुलकर हुआ चुनावी तंत्र का दुरुपयोग…

मिल्कीपुर के चुनाव परिणाम आने के बाद पूरी व्यवस्था पर नाराज सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने सत्तारूढ़ CM Yogi की सरकार और सरकारी मशीनरी पर गुस्सा निकाला।

अपने बयान में Akhilesh Yadav ने कहा कि – ‘…पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी।

…इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है। …भाजपा की ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे।

…उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।

…जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। ना क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, ना क़ानून।

…भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे।’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe