प्रयागराज : CM Yogi ने बताया – महाकुंभ में स्टील ब्रिज ही होगा संगम तक जाने का सबसे सहज मार्ग। CM Yogi आदित्यनाथ आज मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और नए साल 2025 के पहले माह के प्रारंभ में ही शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले की तैयारियों का जमीनी फीडबैक लेते हुए जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियोें एवं जिम्मेदार संस्थाओं के पदाधिकारियों को दिए।
CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि –‘ इस बार के महाकुम्भ में यह स्टील ब्रिज तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए संगम तक आवागमन का सबसे सहज साधन होगा’।
CM Yogi ने संगम तक पहुंचने के लिए स्टील ब्रिज को बताया सबसे उपयोगी
CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में बताया कि निर्माणाधीन स्टील ब्रिज का काम समापन की ओर है और यही स्टील ब्रिज महाकुंभ 2025 में संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सबसे उपयोगी साबित होगा।
स्टील ब्रिज की श्रद्धालुओं के लिहाज से महाकुंभ में रहने वाली उपयोगिता का ब्योरा देते हुए CM Yogi ने बताया कि – ‘स्टील ब्रिज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान की ओर से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें नगर में नहीं जाना पड़ेगा। गंगा किनारे रिवर फ्रंट रोड से ये वाहन सीधे महाकुम्भ मेला में प्रवेश कर सकेंगे’।
निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के विकल्प में बन रहे स्टील ब्रिज का CM Yogi ने किया निरीक्षण
इससे पहले मंगलवार को एक दिनी दौरे पर प्रयागराज पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने फाफामऊ में गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के विकल्प के रूप में बन रहे स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए CM Yogi ने कहा कि -‘ भारत सरकार के सौजन्य से बन रहे इस स्टील ब्रिज के लोड टेस्टिंग का काम भी पूरा हो गया है। लगभग 450 मीटर लंबे दो लेन के इस स्टील ब्रिज में 4500 टन लोहे का प्रयोग हुआ है। इसके लिए तीन किमी की एप्रोच रोड का भी निर्माण कराया गया है’।
संगम-पूजन और बड़े हनुमान जी के दर्शन के बाद CM Yogi ने तमाम स्नान घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण
महाकुंभ 2025 की तैयारियों में पूरे प्राण-प्रण से जुटे CM Yogi आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज पहुंचते ही सबसे पहले श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं संंबंधी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इसी क्रम में CM Yogi ने किले के समीप तैयार हो रहे वीआईपी घाट का भी निरीक्षण किया। फिर यहीं से त्रिवेणी संगम पहुंचकर CM Yogi ने संगम-पूजन भी किया और फिर बड़े हनुमान जी का दर्शन भी किया।
फिर स्नान घाटों की तैयारियों को परखने के क्रम में CM Yogi ने संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी निरीक्षण किया। CM Yogi ने कहा कि – ‘हर एक तीर्थयात्री का स्नान सुरक्षित हो। इसके लिए व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए’।