Encounter में घायल हुआ और दबोचा गया कॉमेडियन सुनील का किडनैपर

एनकाउंटर के बाद हिरासत में घायल किडनैपर अर्जुन कर्णवाल।

डिजिटल डेस्क । Encounter में घायल हुआ और दबोचा गया कॉमेडियन सुनील का किडनैपर। यूपी के मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। उसी क्रम में उसने निगरानी में तैनात दरोगा का पिस्टल भी छीन लिया था।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पहले से अलर्ट मोड में थी और  तुरंत पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए Encounter किया । पुलिस ने उसके टंग में गोली मारकर उसे घायल किया और मौके से ही भाग रहे आरोपी अर्जुन कर्णवाल को धर दबोचा है।

मेडिकल परीक्षण को ले जाने के दौरान हुआ वाकया…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामला यूपी के मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र का है।  आरोपी अर्जुन कर्णवाल को लालकुर्ती थाना पुलिस ने बीते शनिवार को ही गिरफ्तार किया था। आज रविवार को पुलिस उसे अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी।

तभी रास्ते में मौका देखते ही आरोपी अर्जुन कर्णवाल ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और गाड़ी से कूद गया। उसके बाद आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की। गनीमत रही कि पुलिस वाले फायरिंग में बच गए और तुरंत एक्शन में आए।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली लगी।  गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची है।

कॉमेडियन सुनील पाल की फाइल फोटो
कॉमेडियन सुनील पाल की फाइल फोटो

लवी गैंग से जुड़ा है Encounter में घायल आरोपी अर्जुन कर्णवाल…

पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन कर्णवाल कुख्यात बदमाश लवी गैंग का मेंबर है। उन दोनों ने ही सुनील पाल को अगवा कर 8 लाख की फिरौती वसूली थी। इसके अलावा कई अन्य एक्टर व सितारों का अपहरण किया था. यहां तक कि ये बदमाश शक्ति कपूर को भी अगवा करने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने फिरौती की रकम से मेरठ के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम से आभूषण खरीदे थे।

कॉमेडियन सुनील पाल की फाइल फोटो
कॉमेडियन सुनील पाल की फाइल फोटो

Encounter में घायल आरोपी अर्जुन कर्णवाल के बारे में यूपी पुलिस ने साझा किए कई अहम ब्योरे…

यूपी पुलिस ने Encounter में घायल आरोपी अर्जुन कर्णवाल के बारे में रविवार अपराह्न कई जानकारियां मीडिया से साझा की हैं।  यूपी पुलिस के मुताबिक आरोपी अर्जुन कर्णवाल ने कॉमेडियन सुनील पाल, एक्टर मुश्ताक खान समेत कई अन्य सितारों का अपहरण कर फिरौती वसूली थी।

उसी मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीते शनिवार की ही रात उसे गिरफ्तार किया था। उसके बाद आज रविवार को पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए जा रही थीी, जहां इस बदमाश ने पुलिस की हिरासत से भागने के लिए पुलिस के ऊपर फायरिंग की।

Share with family and friends: