न्यायालय के फैसले पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं – दिलीप जायसवाल

न्यायालय के फैसले पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं - दिलीप जायसवाल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सहित आठ के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन को लेकर आज समन जारी किया है। सभी को सात अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना है। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर टीका- टिप्पणी उचित नहीं होती है। न्यायालय हर पहलू को जांच कर ही कोई फैसला देती है।

वहीं विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी यात्रा बिहार में बीच में छोड़कर विदेश जा रहे हैं। तेजस्वी यादव को जनता के बीच घूमने फिरने से कोई फायदा होने वाला नहीं है।तेजस्वी का ग्राफ जनता के बीच में गिरने लगा है, वह उन्हें समझ में आ चुका है। राहुल गांधी के तरह विदेश घूमने जा रहे हैं। विदेश घूमने के बाद वह फ्रेश हो जाएंगे, इस कारण से वह विदेश जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Lalu Family Summoned : मंत्री श्रवण ने कहा- कानून के हिसाब से चलेंगे तो नहीं होगी कोई दिक्कत

यह भी देखें : 

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: