पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग से बहाल स्टाफ के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक और राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ. आलोक राज अनशन पर बैठ गए हैं। डॉ. आलोक राज का ये सांकेतिक अनशन कुलपति आवास के बाद कुलसचिव आवास पर जारी है। उनके साथ इस अनशन में छात्र राजद के नेता पीयूष पुजारा, चाहत यादव समेत आधा दर्ज छात्र नेता शामिल हैं।
कुलपति और कुलसचिव आवास के बाहर अनशन पर बैठे डॉ आलोक राज ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के आउटसोर्सिंग स्टाफ को पिछले तीन महीने से उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया। काफी कम वेतन होने के बावजूद ससमय वेतन भुगतान न होने से उनके सामने कई तरह की आर्थिक दिक्कतें पैदा हो गई है। वेतन भुगतान न होने से बीते दिनों आउटसोर्सिंग से बहाल एक स्टाफ की कामकाज के दौरान तबियत काफी बिगड़ गई थी। आलोक राज ने स्टाफ को ससमय अस्पताल पहुंचाया था। स्टाफ ने बताया था कि वेतन भुगतान न होने से वे पिछले एक महीने से दवा नहीं खा रहे थे, इस वजह से कॉलेज में कामकाज के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी थी।
यह भी देखें :
डॉ. आलोक राज ने आगे बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने छात्र राजद के साथियों के कुलपति और कुलसचिव के समक्ष पुरजोर तरीके से स्टाफ के वेतन भुगतान की समस्या रखी थी। मकर संक्रांति से पहले वेतन भुगतान की मांग उठाई थी। ऐसा न होने पर उन्होंने कुलपति और कुलसचिव आवास के समक्ष अनशन देने की बात कही थी। इस पर मकर संक्रांति से पहले स्टाफ के वेतन भुगतान की बात कही गई थी। मगर ऐसा नहीं हुआ स्टाफ के वेतन का भुगतान नहीं हुआ। जिस वजह से आज मकर संक्रांति पर वे और उनके नेतृत्व में छात्र नेता कुलपति और कुलसचिव आवास के समक्ष अनशन पर बैठे हैं।
यह भी पढ़े : विद्या विहार करियर प्लस में हुआ भव्य ‘VVCP SAT अवॉर्ड सेरेमनी’ व करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट