पटना : पटना के जिलधिकारी चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कल यानी शुक्रवार को एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था। इसी मामले को लेकर डीएम के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत की गई है। नई दिल्ली में रहने वाले बिहार के ब्रजेश सिंह नाम के व्यक्ति ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। ब्रजेश सिंह पेशे से वकील हैं। वे नई दिल्ली में रहते हैं।
बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर से पूरे बिहार में खलबली मच गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ था। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसे लेकर अभ्यर्थियों में काफ़ी आक्रोश था। हालांकि, बाद में पटना के डीएम ने बयान जारी कर मामले को संभालने की कोशिश की। डीएम ने कहा कि वे किसी को आहत नहीं करना चाहते थे।
यह भी देखें :
प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस और मजिस्ट्रेट के आवेदन पर अगमकुआं थाने में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला कल देर रात दर्ज किया गया है। मामला गंभीर धारा में दर्ज किया गया है। इसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने, रोड जाम करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लोगों को परेशान करने के साथ-साथ परीक्षा में रुकावट डालने जैसी कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े : BPSC Exam: हंगामे ने ली केन्द्राधीक्षक की जान, डीएम ने यूं ही नहीं चलाया था थप्पड़…