सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज, नामांकन रद्द करने की मांग की

सीएम हेमंत सोरेन

रांची. खबर झारखंड की सियासत से है। विधानसभा चुनाव के बीच बरहेट सीट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ उम्र में गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने सीएम के खिलाफ बरहेट के रिटर्निंग ऑफिसर के पास यह शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आरओ को दिये आवेदन पत्र में बीजेपी प्रत्याशी गमालियल ने बताया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र में हेमंत सोरेन ने 42 साल का प्रमाण दिया था। वहीं 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने अपने हलफनामा में अपनी उम्र 49 साल बतायी है। बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि पांच साल बाद हेमंत की उम्र 47 साल होनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने 2 साल अधिक बताया है। इस आधार पर हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द होना चाहिए।

बता दें कि, सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम के टिकट पर बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने गमालियल हेंब्रम को टिकट दिया है। इस सीट से 2019 के विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की थी। इस साल इस सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। आज इस सीट पर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। 23 नवंबर को एक साथ परिणाम जारी किया जाएगा।

झारखंड और महाराष्ट्र में एक साथ विधानसभा का चुनाव हो रहा है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: