रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले अब तक 121 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। साथ ही आचार संहिता के 22 मामले दर्ज किये गये हैं। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि इस बार कैंडिडेट की संख्या पिछले चुनाव से ज्यादा होगी।
चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मौजूद है। किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। वहीं जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी के संबंध में उन्होंने कहा कि डिटेल रिपोर्ट आने के बाद इसके बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक करोड़ से अधिक राशि वाले मामले में स्पेशल रिपोर्ट बनने के बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी।
दो चरण में झारखंड में विधानसभा चुनाव
बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।