Dhanbad– पूर्व विदेश मंत्री और Sunrise Over Ayodhya के लेखक सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, धनबाद की अदालत में शिकायतवाद दायर किया गया है.
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने “ Sunrise Over Ayodhya “ नाम की एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रुप से किया था.
विवाद की वजह सेफ्रान स्काई का पेज संख्या-113 में लिखा गया “साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं, उसे दरकिनार करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो आईएसआईएस और बोको हराम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रुप जैसा है’’ शब्दावली है.
शिकायतवाद के अनुसार यह सब कुछ जानबूझ कर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लिखा गया है. अधिवक्ता एस पी सिंह ने इस मामले में शिकायतवाद दायर कर आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करने का अनुरोध किया था.
दायर शिकायतवाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया अब फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमें की सुनवाई होगी.
रिपोर्टः राजकुमार