पटना : राजधानी पटना के पीएमसीएच में मुजफ्फरपुर से लाई गई रेप पीड़ित बच्ची के लापरवाही से मौत को लेकर कांग्रेस ने आज इनकम टैक्स चौराहे पर प्रदर्शन और हंगामा किया। साथ ही सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।कांग्रेस ने कहा कि बलात्कार में नीतीश सरकार भागीदार है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में महिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कई महिला कार्यकर्ता और भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। जमकर नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की।
सरकार पूरी तरह बलात्कार में भागीदार और सहभागिता निभा रही है – कांग्रेस
कांग्रेस का करना है कि सरकार पूरी तरह बलात्कार में भागीदार और सहभागिता निभा रही है। उस बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर उस लड़की को न्याय नहीं मिला तो उसके अस्थि को लेकर पूरे बिहार में यात्रा करेंगे। नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला लेकर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया।
यह भी देखें :
नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक – राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज मिला होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : पटना में बड़ी साजिश नाकाम, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights