रांची: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शनिवार को रांची आएंगे। उन्हें महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित मैत्री सम्मेलन में भाग लेना है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि वे एयरपोर्ट से सीधे सम्मेलन स्थल, जेके सेलिब्रेशन सभागार, पहुंचेंगे।
सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई आला नेता भी शामिल होंगे।
इसके बाद, प्रदेश प्रभारी और नव चुनावी लोकसभा के संयोजक साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।