सीमांचल : नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से बिहार का सीमांचल एरिया बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है। नेपाल में बारिश रूकी तो अब नदियों का जलस्तर भी धीरे-धीरे घटने लगा है। नदियों के घटते जलस्तर से बाढ़ की भयावह हुई स्थिति में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। इन सबों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से जब राजधानी पटना पहुंचते हैं और उसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं। तब भयावह हुई स्थिति को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों को सात-सात हजार रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा की जाती है।
सरकार लगातार दावा कर रही है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के अधिकारी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के लोग लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन और राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इन सबों के विपरीत कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। शकील खान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए बिहार सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। शकील खान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। उसके बावजूद बिहार में कई ऐसे जगह हैं जहां ना तो अभी तक कोई अधिकारी ही पहुंचा है और ना ही किसी भी तरह की कोई राहत सामग्री बाढ़ में फंसे लोगों को दी जा रही है। खाने को तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं मगर हकीकत कुछ और है।
यह भी पढ़े : Land for Job Scam Case : कोर्ट में आज पेश होंगे लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट