रांची: हिंदपीढ़ी इलाके की दो बहनों के अचानक घर से गायब होने का मामला अपहरण का प्रतीत हुआ था, लेकिन रांची पुलिस की जांच में पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश निकली। बड़ी बहन का कर्नाटक के लैब टेक्नीशियन इस्माइल से प्रेम संबंध था, जिसके चलते दोनों बहनों ने तीन महीने पहले घर छोड़ने की योजना बना ली थी।
पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन को डर था कि परिवार वाले उसकी शादी कहीं और कर देंगे, जिससे वह इस्माइल के साथ नहीं रह पाएगी। इस्माइल ने तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर बड़ी बहन से संपर्क कर भागने की योजना बनाई। उन्होंने घर से निकलने का दिन और समय तय किया, और फिर तीन महीने तक कोई बातचीत नहीं की।
घटना वाले दिन दोनों बहनें घर से निकलीं और ओरमांझी पहुंचीं, जहां इस्माइल ने उन्हें अपने साथ यूपी होते हुए कर्नाटक पहुंचाया। छोटी बहन ने घरवालों को गुमराह करने के लिए पिता को फोन कर कहा कि बड़ी बहन पर हमला हुआ है।
पुलिस की टीम ने कर्नाटक जाकर दोनों बहनों और इस्माइल को पकड़ लिया। जांच के दौरान पता चला कि बड़ी बहन ने दो साल पहले इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जहां से इस्माइल के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई।
इस्माइल लैब टेक्नीशियन है और हाफिज-ए-कुरान भी है, जिससे समाज में उसकी अलग पहचान है। पुलिस का कहना है कि इतनी सुनियोजित साजिश आमतौर पर शातिर अपराधियों के स्तर की होती है।
पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि अपहरण की पूरी कहानी फर्जी थी। दोनों बहनों और इस्माइल को बुधवार की रात रांची लाया गया। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना उनके 15 साल के करियर में पहली बार देखने को मिली है। यह मामला समाज और परिवार में संवाद की कमी का उदाहरण भी है।