रांची: डुमरी विधायक जयराम महतो का एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों के सामने आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार किया। दरअसल, सीसीएल (कोल इंडिया लिमिटेड) के क्वार्टर में अवैध कब्जे को लेकर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी, तब विधायक जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों को धमकाते हुए दिखाई दिए।
स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जब अवैध कब्जा हटाने के लिए सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में पहुंची, तो डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थक वहां अड़े हुए थे। जयराम महतो ने अपनी मर्यादा खोते हुए कहा कि यदि प्रशासन को ऐसा करना है तो उनके समर्थक उन्हें खड़ा करेंगे। विधायक ने यहां तक कि यह भी कह दिया कि “कुछ बच्चों को पैदा किया जाए, ताकि वे प्रशासन और डीसी से लड़ने के लिए तैयार रहें।”
इस विवादित घटना पर पुलिस अधिकारी बोलने से बच रहे हैं और इस पर उनका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जयराम महतो के इस व्यवहार को लेकर लोगों में नाराजगी है, क्योंकि उनके जैसे बड़े नेता से इस प्रकार की बातें उचित नहीं मानी जा रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार,डुमरी विधायक जयराम महतो का यह बयान न केवल प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ था, बल्कि यह पुलिस के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग भी था, जो निश्चित रूप से निंदनीय है। इस घटना ने विधायक की सार्वजनिक छवि को प्रभावित किया है, और यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह उनकी मर्यादा और जिम्मेदारी का सही परिचायक है।