कोरोना का कहर : नीतीश सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से किया बंद

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण बिहार सरकार ने नया आदेश जारी किया है. अब राज्य में सभी शिक्षण संस्थान,सभी स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान 21 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन उनके कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुले रह सकते है. इसको लेकर गुरुवार को नया आदेश मुख्य सचिव की तरफ से जारी किया गया है. इससे पहले सिर्फ आठवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया था, जबकि आठवीं कक्षा के ऊपर के कोचिंग संस्थान भी खुले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते अब सभी शिक्षण संस्थानों को 21 जनवरी तक बंद का आदेश दिया गया है.

बिहार में गुरुवार को मिले 2379 कोरोना संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बिहार में नए 2379 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5785 हो गया है. गुरुवार को सामने आए नए मरीजों में सबसे ज्यादा पटना से 1407, गया से 177, मुजफ्फरपुर से 137, बेगूसराय से 71 कोरोना संक्रमित हैं.

मधुबनी : 44 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के मधुबनी जिले में कोविड जांच में 44 जवान पॉजिटिव मिले हैं. सभी जवान गया से राजनगर कैम्प करने पहुंचे थे. दो दिनों में कुल 66 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मामला SSB राजनगर के 18वीं बटालियन का है. सभी पीड़ित जवानों को कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में क्वारंटीन किया गया है.

बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू
बिहार में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें अब रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगी. सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णत: बंद कर दिए गए हैं. रेस्टोरेंट और ढाबे आदि में क्षमता से 50 प्रतिशत उपयोग के साथ अनुमान्य होगा. पूजा स्थल श्रद्धालुओं और आमजनों के लिए बंद कर दिया गया है.

रिपोर्ट : शक्ति/अमर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − sixteen =