PATNA: कोरोना ने रफ्तार पकड़ी : बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों के दौरान पटना जिले में आई रिपोर्ट
Highlights
में जीरो से 12 वर्ष तक की उम्र के नौ संक्रमित मिले. 13 से 20 वर्ष तक के आयु वर्ग में 20 तथा
सबसे अधिक 21 से 30 वर्ष में 69 लोग संक्रमित मिले हैं.
31 से 40 वर्ष में 42, 41 से 50 वर्ष में 43 लोग संक्रमित मिले हैं.
51 से 60 वर्ष में 32 एवं 61 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 33 मरीज संक्रमित मिले हैं.
सबसे अधिक उम्र वर्ग में 90 वर्ष के एक बुजुर्ग संक्रमित हुए हैं.
इस तरह पूरे बिहार से 436 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटों के दौरान मिले हैं.
पटना में 192 संक्रमितों की पुष्टि
इधर कोरोना के सबसे अधिक मामले पटना से आ रहे हैं. पटना में 192 पॉजिटिव केस मिले हैं.
कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩे लगा है. सोमवार को पटना में 167 नए मरीज मिले थे.
मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 248 हो गई. हालांकि, इसमें 44 पटना से बाहर के हैं. 191 पटना के निवासी संक्रमित हुए है.
इनमें दो नवजात भी हैं, दोनों होम आइसोलेशन में हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में एक तीन महीने के बच्चे समेत 17 मरीज भर्ती हैं.
इधर, एम्स में नौ जुलाई से भर्ती समस्तीपुर के 62 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में 436 जबकि पटना जिले में 192 नए संक्रमित मिले हैं.
दूसरे नंबर पर भागलपुर जिला है, जहां आज 41 संक्रमित मिले. खगड़िया में 22, सारण में 15, गया,
पूर्णिया में 12-12, बेगूसराय में 11, बांका, मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में नौ, सिवान और औरंगाबाद में आठ-आठ नए संक्रमित मिले हैं.
कोरोना ने रफ्तार पकड़ी :127632 कोविड टेस्ट किए गए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सोमवार से मंगलवार के बीच 127632 कोविड टेस्ट किए गए. 436 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई. राज्य में कोविड संक्रमण दर 0.34 प्रतिशत जबकि पटना में संक्रमण दर 2.85 है
बांका और बेगूसराय में कोरोना संक्रमण दर क्रमश रू 4.32 और 1.48 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 361 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. विभाग ने संक्रमण से एक मौत की भी पुष्टि की है.
बता दें कि पहली लहर से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12265 हो गई है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 344 नए केस मिले थे.
बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन छू रहा नया आंकड़ा, देखें रिपोर्ट