Sunday, September 28, 2025

Related Posts

काबुल धमाके में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 73 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने कहा- हम न भूलेंगे और न तुम्हें माफ करेंगे

हमले में 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

आईएसआईएस खोरासान ने ली हमले की जिम्मेवारी

काबुल : अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास कई बम धमाकों में अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है। एक के बाद एक हुए कुल सात बम धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों जान चली गई है। जबकि 60 से ज्यादा अफगानी नागरिकों की मौत हुई है। काबुल प्रशासन के मुताबिक हमले में 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस खोरासान ने ली है।

दो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना के 60 से अधिक जवान घायल हुए हैं और इनकी संख्या बढ़ सकती है। अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में अब तक 90 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमलों में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा।

देर रात हुआ सातवां धमाका

अफगानिस्तान में अस्पतालों का संचालन करने वाली इटली की एक संस्था ने कहा कि वे हवाईअड्डे पर हमले में घायल 60 लोगों का उपचार कर रहे हैं जबकि 10 घायल ऐसे थे जिन्होंने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। अफगानिस्तान में संस्था के प्रबंधक मार्काे पुनतिन ने कहा कि सर्जन रात में भी सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि घायलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही। सातवां धमाका देर रात हुआ। हवाई अड्डे पर लगातार छह धमाकों की आवाज पहले सुनाई दी। इसके कुछ देर बाद सातवां धमाका सुना गया।

बाइडन ने आतंकियों को चेताया

घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को चेताया और कहा कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हम न भूलेंगे और न तुम्हें माफ किया जाएगा। हम चुन-चुन कर शिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे। हमारा मिशन जारी रहेगा।

आईएसआईएस-के ने ली जिम्मेवारी

साइट मॉनिटरिंग के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट के पर हुए हमलों की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने ली है। आतंकी संगठन ने टेलीग्राम अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि क्षेत्र को निशाना बनाए जाने के बावजूद निकासी अभियान के लिए काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरी जा रही हैं।

और आत्मघाती हमले कर सकता है आतंकी

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दाएस अफगानिस्तान में और आत्मघाती हमले कर सकता है। तालिबान ने कहा, अमेरिकी गोला बारूद को नष्ट किया। तालिबान के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर धमाका अमेरिका नियंत्रित गोला बारूद को नष्ट करने के लिए किया गया।

यूएन महासचिव और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हमले को बर्बर करार देते हुए कहा कि निकासी अभियान तेजी से जारी रखने की जरूरत है।

एक हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े थे और इस दौरान शव पानी में बिखर गए। ऐसे लोग जो कि कुछ देर पहले तक विमान में सवार होकर निकलने की उम्मीद कर रहे थे वो घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखे गए। उनके कपड़े खून से सन गए थे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe