पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने बुलाई आपात बैठक
कोलंबो : श्रीलंका में महंगाई से परेशान लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है,
और कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए हैं.
उधर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हालात पर चर्चा करने और
समाधान निकालने के लिए पार्टी के नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन में शामिल
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हो गई.
इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.
वहीं गाले क्रिकेट स्टेडियम में भी हंगामा होने की खबर है,
जहां ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का मैच चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला
रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है. बता दें कि इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे. उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था.
गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफा की मांग
उधर, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की अपील की है. श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने एक पत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है.
100 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल
बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली चल रही है. उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसक झड़पों में 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है. घायलों को राष्ट्रीय अस्पताल कोलंबो ले जाया गया है.
राजधानी में लगा कर्फ्यू
शुक्रवार को श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने कहा कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था जिसके बाद कर्फ्यू का फैसला लिया गया.
सांसद ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि 10 मई को सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, उनकी गाड़ी को निट्टंबुवा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया था. लोगों का कहना था कि इस दौरान सांसद की ैन्ट गाड़ी से फायरिंग हुई. इस पर भीड़ भड़क गई. फिर सांसद वहां से भागे और एक बिल्डिंग में छिप गए, जिसे हजारों लोगों ने घेर लिया था. कहा जा रहा है कि उसके बाद भीड़ से डरकर सांसद ने खुद को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मार ली.
Sri Lanka: आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ