Sunday, September 28, 2025

Related Posts

पाकिस्तान के बिगड़े हालात चीन के लिए भी बना मुसीबत, डूबेगा अरबों का निवेश ?

कराची : पाकिस्तान के बिगड़े हालात चीन के लिए भी मुसीबत बनते जा रहे हैं.

आर्थिक तंगी के बीच कभी सियासी उठापटक तो कभी आतंकी हमले,

ये तमाम घटनाएं चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) पर भी

पलीता लगाती नजर आ रही हैं. 60 बिलियन डॉलर का ये मेगा प्रोजेक्ट अपने तय समय से काफी पीछे चल रहा है

और इसके 15 में से सिर्फ 3 प्रोजेक्ट ही पूरे हो पाए हैं.

प्रोजेक्ट में देरी के बीच सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.

बीते 26 अप्रैल को कराची यूनिवर्सिटी के बाहर एक बलोच महिला ने आत्मघाती हमला किया था,

जिसमें चीन के लोगों को टारगेट किया गया था.

इस हमले में चीन के तीन शिक्षकों की मौत हो गई थी.

जिसके बाद से ही लगातार पाकिस्तान में मौजूद चीन के लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

अब पाकिस्तान के अंदर से ही इस तरह की आवाज उठी है.

कराची हमले से उठे सुरक्षा पर सवाल

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता मुशाहिद हुसैन ने कहा है कि कराची हमले के बाद पाकिस्तान के सिक्योरिटी सिस्टम पर चीन का भरोसा कम हुआ है. चीन के नागरिकों और प्रोजेक्ट की सुरक्षा को लेकर भी गहरा धक्का लगा है. मुशाहिद हुसैन ने कहा है कि चीन में इसे लेकर गहरी चिंता है. बता दें कि एक साल के अंदर पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर ये तीसरा (कराची यूनिवर्सिटी) हमला था.

चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी चलीं कि चीनी नागरिक बड़ी संख्या में पाकिस्तान छोड़ रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से इस तरह की रिपोर्ट और वीडियो को गलत बताया है और जिम्मेदार लोगों पर एक्शन की बात कही है.

क्या पाकिस्तान से बिगड़ रहे चीन के रिश्ते?

दूसरी तरफ, चीन के विदेश मंत्री ने बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि दोनों देशों के आपसी भरोसे और सहयोग को प्रभावित करने की आतंकी साजिश कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा है कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर गहन जांच करेगा और सच्चाई का पता लगाकर दोषियों को दंड दिया जाएगा.

हालांकि, चीन के विदेश मंत्री और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी भले ही सबकुछ सही होने के दावे कर रहे हों लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि जो चीनी लोग पाकिस्तान में रह रहे हैं, उनके अंदर भरोसा जरूर कम हुआ है. अगर चीन के लोग पाकिस्तान छोड़ते हैं तो निश्चित ही उसके लेट चल रहे CPEC प्रोजेक्ट को और झटका लग सकता है.

Pakistan No Trust Vote : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, ‘कप्तान’ की रणनीति से विपक्ष चित

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe