बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के नयामोड़ स्टेशन रोड में गेमन कॉलोनी के पास बुधवार रात नौ बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने क्रेन व्यवसायी पंकज राय पर दो गोलियों चलाई। जिसमे गोली कार के बॉडी में फंसकर रुक गई। क्रेन व्यवसाई बिल्कुल सुरक्षित हैं परंतु दहशत में है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया। अपराधी घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। दहशत भरे व्यवसाई ने थाने में बताया कि अपराधियों मे चंद्रपुरा का रहने वाला अंशु उर्फ आशुतोष राय शामिल था।
जिसके इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है। सूचक ने कुछ दिन पहले आरोपी के पोकलेन का काम किया था जिसका मजदूरी बकाया था। इस बात को लेकर आरोपी से लगातार धमकी मिल रही थी। लोहिया कोऑपरेटिव निवासी क्रेन व्यवसाई ने सेक्टर 12 थाने में शिकायत की, तो सेक्टर 12 इंस्पेक्टर में कहा कि आरोपी उसके जान पहचान वाले हैं।
समझौता कर लें, वरना कोऑपरेटिव में रहना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद सूचक ने एसपी को लिखित शिकायत किया। एसपी शिकायत करने के बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। क्रेन व्यवसाई नयामोड़ स्थित राजनंदनी होटल से अपने आपरेटर व मजदूर के लिए खाना लेकर कार से गेमन कॉलोनी जा रहे थे।
इस बीच घात लगाए अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई। घटना में बोकारो पुलिस बल के इंस्पेक्टर की संलिप्तता को एसपी प्रियदर्शी आलोक ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले पर सिटी डीएसपी से रिपोर्ट मांगा है।
वही सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि सिटी थाना को सूचना मिली किसी व्यवसाइ पर गोली चलाई गई है जो कि पोकलेन व्यवसायी अजय राय पर गोली चली है।
सिटी थाना पुलिस अनुसंधान कर रही है! पुलिस संलिप्पता पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी! सारे बिंदुओं पर जिला प्रशासन सही कदम उठाते हुए जांच करेगी।