मुंगेर: मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत गोबड्डा पंचायत में आयोजित शिवपुर नौगईं क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में संग्रामपुर प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमरजीत कुमार साबरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर और टॉस कराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मुकाबला कमरगंज और खड़गपुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर खड़कपुर ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। Munger
कमरगंज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 102 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में खड़कपुर की टीम संघर्ष करती नज़र आई और 82 रन पर सिमट गई। इस तरह कमरगंज ने यह मुकाबला 20 रनों से अपने नाम किया। मुख्य अतिथि अमरजीत कुमार साबरी, प्रेमराज अध्यक्ष और सचिन सौरभ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन में मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। Munger Munger
यह भी पढ़ें – Bihar पहला राज्य जहां जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया कदम
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की और आशा जताई कि इस लीग से कोई खिलाड़ी निकलकर आईएसपीएल जैसे बड़े मंच पर खेलेगा और क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। शिवपुर नौगईं क्रिकेट लीग की शुरुआत शानदार रही, दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने आगामी मैचों को लेकर तैयारियों की जानकारी दी कल का मुक़ाबला मुंगेर बनाम लडूई के बिच खेला जाएगा। Munger Munger
वही इस संदर्भ में उपाध्यक्ष सचिन कुमार, उपसचिव मिलन कुमार, कमेटी हेड सुभाष कुमार, मिथुन कुमार रोशन, कुंदन, नारायण, पियूष, रामप्रवेश, दीपक, विनय फूलचंद, प्रिंस आदि मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Fruits की खेती करने वाले किसान को सरकार दे रही 80 प्रतिशत तक का अनुदान, पढ़ें पूरी खबर…
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट