Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Crime News: शादी करने गोवा गया कपल, रास्ते में हुआ विवाद तो प्रेमिका की कर दी हत्या, ऐसे पकड़ाया युवक

Crime News: दक्षिण गोवा में पुलिस ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो प्रताप नगर के एक जंगली इलाके में मृत पाई गई थी। बताया जा रहा है यह कपल शादी करने के इरादे से बेंगलुरु से गोवा आया था, लेकिन उनके बीच विवाद इस घटना का कारण बना।

गिरफ्तार युवक की पहचान कर्नाटक के उत्तरी बेंगलुरु निवासी संजय केविन एम के रूप में हुई है। पीड़िता रोशनी मोसेस एम भी 22 साल की है और उसी इलाके की रहने वाली है। अपराध करने के बाद संजय कथित तौर पर भाग गया, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से उसे कर्नाटक के हुबली से पकड़ लिया गया।

Crime News: बस टिकट से मिला सुराग

शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मिली वस्तुओं की जांच शुरू की। पीड़िता के पास से मिले पर्स से मिले बस टिकट से शुरुआती सुराग मिला। टिकट से पता चला कि महिला कर्नाटक के हुबली से बस में सवार हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मिले फोटोग्राफ और विवरण के साथ लुकआउट नोटिस जारी किया, जिससे उन्हें पीड़िता की पहचान रोशनी के रूप में करने में मदद मिली। बताया जा रहा है कि रोशनी पांच साल से संजय के साथ रिलेशनशिप में थी। रविवार को दोनों बस से गोवा गए थे।

Crime News: चाकू से गला रेतकर हत्या

यात्रा के दौरान कथित तौर पर उनमें बहस हुई, जिसके बाद वे दक्षिण गोवा के पिलिम-धरबंदोरा में बस से उतर गए। पुलिस के अनुसार, संजय इसके बाद रोशनी को पास के जंगली इलाके में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर चाकू से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe