Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग किशोरी ने शोहदों की ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान होकर दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में किशोरी को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद झांसी रेफर किया गया है।
Crime News: घटना की पूरी जानकारी
बताया जा रहा है कि, घटना 1 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे की है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी दोनों बेटियां घर पर काम कर रही थीं। तभी मुहम्मद इंजमाम राईन और आशिक राईन नामक दो युवक जबरन घर में घुस आए और उनकी बेटियों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे।
Crime News: वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल
जब बेटियों ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने कोई वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। विरोध पर वे उग्र हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच बदनामी के डर से नाबालिग लड़की ने खुद को बचाने की कोशिश में छत से छलांग लगा दी।
Crime News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें किशोरी को छत से कूदते हुए देखा जा सकता है। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Crime News: पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की मां की तहरीर पर कोंच कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों इंजमाम राईन और आशिक राईन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Highlights