बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल से लोहे का एंगल चोरी करने वाले पांच लोगों गिरफ्तार किया गया है. सिटी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 पीस लोहे का एंगल भी पुलिस ने बरामद किया है. बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत संत जेवियर स्कूल से पिछले दिनों 20 पीस एंगल चोरी की चोरी की घटना सामने आयी थी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भर्रा बस्ती से 5 चोरों को गिरफ्तार किया. जो कि पहले भी इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 की संख्या में पुलिस दल की टीम गठित की थी. जिसके बाद छापेमारी कर सभी दोषियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है.
मामले के संबंध में बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि संत जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल में लगाए जाने वाले एंगल की चोरी की सूचना थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भर्रा बस्ती से पांच चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी किए गए लोहे के ऐंगल को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से कई गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.
रिपोर्ट- चुमन
बोकारो : ड्यूटी में तैनात जेनरल फिजिशियन डॉ नसीम की मौत, सुबह सीने में दर्द होने की हुई थी शिकायत