Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

ज्वेलरी दुकान में लूट

पटना :  ज्वेलरी दुकान में लूट : दुकान में लूटराजधानी पटना के कदम कुआं थाने के बाकरगंज में शुक्रवार की दोपहर

अपराधियों ने सोने की दुकान से करोड़ों रुपए के गहने और कैश लूट लिया था.

घटना के बाद से ही जमकर हंगामा होने लगा. बाकरगंज क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया,

और सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद की. शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षा और लूटे गए सोने की बरामदगी

की मांग को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

वहीं अपनी मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि लगातार

अपराध की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है.

gold traders1 22Scope News

मोकामा में ज्वेलरी दुकानों को बंद कर व्यवसायियों ने जताया विरोध

पटना में गिरती कानून-व्यवस्था और ज्वेलरी की दुकान में हुई भीषण लूट के विरोध में मोकामा शहर के व्यवसायियों

ने भी विरोध जताया है. इस घटना के विरोध में आज शहर की तमाम ज्वेलरी दुकानों में ताला लटका रहा.

सर्राफा व्यवसायियों ने पटना की घटना के विरोध में इस बंदी का आह्वान किया. शहर में बंदी का व्यापक असर देखा गया.

पूरे सर्राफा मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.

gold traders12 22Scope News

लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग

घटना के बाद बाकरगंज के ज्वेलरी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर सड़क जाम कर दिया.

उन्होंने लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने

कहा कि जब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता है और लूटी गयी ज्वेलरी बरामद नहीं की जाती है,

तब तक बाकरगंज इलाके की दुकानें और सड़क बंद रहेगी.

गौरतलब है कि कदमकुआं थाने के बाकरगंज में शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने मिलन कॉम्पलेक्स के

पहले तल्ले पर स्थित सोने-चांदी की होलसेल दुकान एसएस ज्वेलर्स से करोड़ों के गहने व कैश लूट लिया.

इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार संजीव कुमार के बेटे यशराज पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गये.

ग्राहक बन कर पहुंचे पांच नकाबपोश अपराधियों ने महज 15 मिनट के अंदर में दुकान में रखा एक-एक सामान लूट लिया.

हालांकि, भागने के क्रम में एक अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया

और उसकी जमकर पिटाई की, जबकि चार लुटेरे भाग गये.

रिपोर्ट: रॉबिन/विकास

राजधानी पटना में देर रात गायिका के साथ सामूहिक बलात्कार

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe