सिवान : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
पुलिस व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.
इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.
रंगदारी मांगने वाले गिरोह: अपराधियों ने दो व्यवसायियों से मांगी थी रंगदारी
बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के दो व्यवसायियों ने धर्मनाथ सिंह और मोहन प्रसाद से
पिछले दिनों अपराधियों ने 2500000 और 1000000 की रंदारी मांगी थी.
जिसके बाद व्यवसायियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की.
टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया.
रंगदारी मांगने वाले गिरोह: एक देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी सुरेश गिरी का पुत्र संदीप गिरी, और इसी गांव के रहने वाले विजय गिरी के दो बेटे विकास कुमार गिरी और आकाश कुमार गिरी है. इस पूरे मामले का खुलासा सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी बड़हरिया थाना क्षेत्र से हुई है, और इनके पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल तीन जिंदा गोली एक अपाची मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
रिपोर्ट: विजय