पूर्णिया में बढ़ गई है अपराधिक घटनाएं, सीएम व डिप्टी सीएम से मिले विजय खेमका

पूर्णिया में बढ़ गई है अपराधिक घटनाएं, सीएम व डिप्टी सीएम से मिले विजय खेमका

पटना : पूर्णिया लोकसभा चुनाव के पहले और बाद जिला में व्यवसायियों की हत्या और रंगदारी वसूलने जैसी अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। व्याप्त भय के माहौल को खत्म करने के लिए पूर्णिया सदर के विधायक विजय कुमार खेमका ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज की।

हत्या एवं रंगदारी होने के कारण पूर्णिया का माहौल चिंताजनक है – विजय कुमार खेमका

पूर्णिया सदर के विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा कि पूर्णिया में चुनाव होने से पहले और बाद हत्या एवं रंगदारी होने के कारण पूर्णिया का माहौल चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई का अबतक संतोष जनक परिणाम जनता के बीच नहीं आया है।

सीएम और दोनों डिप्टी सीएम से मिले बीजेपी विधायक 

उन्होंने कहा कि किसी संदर्भ में मैं बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और नीतीश कुमार से मिलकर इस बात की जानकारी दी है। पूर्णिया की जनता से कहा है कि वह इस विषय पर अधिक चिंता ना करें। एनडीए की सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी और अपराधी छवि के लोगों को तुरंत जेल के भीतर भेजेगी।

यह भी पढ़े : विजय सिन्हा ने राहुल को बताया ‘पप्पू’, कहा- क्यों छोड़कर भागे थे अमेठी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: