Ranchi : राजधानी रांची में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी युवक ने थाने में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भुक्तभोगी युवक का नाम मुस्तफा नैय्यर बताया जा रहा है। मामला ठाकुरगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Garhwa के अनराज डैम में डूबा युवक, अब तक नहीं मिला शव, रांची से NDRF की टीम रवाना…
ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतराटोली के रहने वाले मुस्तफा नैय्यर ने आवेदन देकर सोहराब अंसारी और अख्तर अंसारी पर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी के अनुसार आरोपियो ने उसके पिता अब्दुल हफीज पर जान से मारने की नियत से हमला किया और जान लेने की कोशिश की।
Ranchi : पहले से घात लगाकर बैठे थे आरोपी
युवक ने आवेदन में कहा कि 3 अक्टूबर को उसके पिता अब्दुल हफीज गुरुगाई के मुखिया के घर से कामकाज निपटा कर अपनी मोटरसाईकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे सोहराब अंसारी और अख्तर अंसारी
ने लाठी और चाकू से उसके पिता पर जोरदार हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- Koderma : विधायक उमाशंकर अकेला ने अपनी ही सरकार की खोल दी पोल जब…जानें क्या है पूरा मामला
आरोपियों ने सर पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे उनका जबड़ा कट गया और कंधे की हड्डी भी टूट गई। आरोपियों ने जबतक हमला जारी रखा जबतक वे बेहोश नहीं हो गए। बेहोश होने के बाद उनको बाद मरा हुआ समझकर झाड़ी में फेंककर दोनों आरोपी भाग निकले।