बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन सी स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के समीप एक सीआईएसएफ जवान की पत्नी से उसके छोटे बेटे को मार डालने की धमकी देकर दो अपराधियों ने लगभग तीन लाख रुपए के गहने की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़िता सेतु कुमारी ने पुलिस को लिखित सूचना दी है.
पीड़ित महिला सेतु कुमारी के मुताबिक वे सेक्टर-03 C के आवास संख्या-683 के निवासी है, जो अपने आवास से पूजा का सामान खरीदने के लिए दुकान जा रही थी. तभी एक युवक आगे तथा एक व्यक्ति पीछे से महिला को घेर लिया तथा महिला को उसके आवास की संख्या बताकर उसे उसके बेटा को मार डालने की धमकी देने लगे.
दोनों अपराधियों ने धमकी देकर उसके सभी गहने उसके शरीर से उतरवा लिया और कहा कि पीछे मत मुड़ना, इसके बाद महिला सीधा अपने आवास चली आई. वहीं दोनों अपराधी भागने मे सफल हो गए. पीड़ित महिला का पति सीआईएसएफ का जवान है, जो बोकारो से बाहर पोस्टेड है.
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-3 की सेतु कुमारी नाम की लड़की के साथ ठगी किया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
रिपोर्टः चुमन कुमार