Jamshedpur: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रतिष्ठित व्यवसायी साकेत कुमार आगीवाल से 30 लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप उस वक्त हुई जब साकेत बैंक में रकम जमा कराने जा रहे थे।
Jamshedpur: व्यवसायी से 30 लाख रुपये की लूट
पीड़ित के अनुसार, अपराधी बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से आए थे। उन्होंने साकेत आगीवाल का रास्ता रोककर पहले उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और फिर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर अपराधियों ने मौके पर फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Jamshedpur: पीड़ित ने बताया
पीड़ित साकेत कुमार आगीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “मैं रोज की तरह घर से बैंक जाने के लिए निकला था। बैग में करीब 30 लाख रुपये नकद थे। बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास अचानक स्कॉर्पियो से चार अपराधी उतरे और मेरी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग की और भाग निकले।”
लाला जबीन की रिपोर्ट
Highlights