सिवान: बेख़ौफ़ अपराधियों ने सिवान में बीती रात एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई जबकि परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गैस एजेंसी के समीप की है जहां अपराधियों ने बीती रात जीरादेई निवासी बिपेंद्र कुमार सिंह की हत्या गोली मार कर दी। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृतक अपने एक दोस्त के साथ बहन के द्वारा भेजी गई राखी लाने जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें – अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में आरोपी मोनू हुआ गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
इस दौरान उनके साथ बाइक पर बैठा उनका दोस्त किसी तरह अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहा। उसने गांव में जा कर लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मैरवा एसडीपीओ गौरी कुमारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या का कारण और अपराधियों की पहचान पता नहीं चल सकी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- रक्षा बंधन पर CM ने वृक्ष को बांधा रक्षा सूत्र, किया वृक्षारोपण…
सिवान से कुमार रवि की रिपोर्ट